किसी प्रकार से कोई हादसा या किसी यात्री की जान जोखिम न पड़े, इसलिए पांच जुलाई तक मनसा देवी रोपवे बंद रहेगा।

कांवड़ यात्रा से पूर्व रोपवे सेवा संचलन कर रही कंपनी ऊषा ब्रेको ने मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया है। मंगलवार से पांच जुलाई तक मनसा देवी रोपवे सेवा पूरी तरह ठप रहेगी। वहीं, चंडी देवी रोपवे सात से दस जुलाई तक बंद रहेगा।
ऊषा ब्रेको कंपनी के महाप्रबंधक मनोज डोबाल ने बताया कि रोपवे सेवा पिछले चार दशक से अधिक समय से बेहतर सेवा का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से कोई हादसा या किसी यात्री की जान जोखिम नहीं पड़ी। सफल संचालन के चलते ही उनकी कंपनी को इस सेवा दायित्व मिलता है।
पूर्ण परीक्षण के बाद ही सेवा की जएगी शुरुआत
कांवड़ में यात्रियों की संख्या इस कदर बढ़ती है कि कई-कई घंटे वेटिंग में रहकर लोगों को उपयुक्त साधन उपलब्ध कराया जाता है। महाप्रबंधक मनोज डोबाल ने कहा कि निर्वाध रूप से सेवा जारी रहे इसके लिए कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही इसका प्रबंधन सही और सुचारू किया जा रहा है। उन्होंंने बताया कि रोपवे सेवा में केवल बदलने से लेकर अन्य संयंत्रों की पूरी मरम्मत और नवीनीकरण किया जाएगा।
इसमें जिन यात्रियों को असुविधा होगी उसके लिए खेद प्रकट किया गया है। क्रमवार चंडीदेवी और मनसा देवी रोपवे सेवा बंद किया जा रहा है, इससे कम से कम एक देवी का दर्शन श्रद्धालुओं को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की टीम निर्धारित समय पर पहुंचेगी और पूर्ण परीक्षण के बाद ही सेवा की शुरुआत की जाएगी।