बरसाना में राधा रानी के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान रास्ते भी जाम हो गए।

राधे तेरे दरबार की हर बात निराली है। ऐसा नजारा एकादशी पर रविवार सुबह से गहवरवन परिक्रमा के साथ लाडलीजी महल में देखने को मिला। भीषण गर्मी को दरकिनार कर राधारानी के भजनों पर भक्त नाचते गाते परिक्रमा करते नजर आए। रविवार को बरसाना में भीषण गर्मी पर आस्था भारी रही। एकादशी पर श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि गहवरवन परिक्रमा मार्ग और लाडली जी मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भर गया। मंदिर में श्रद्धालु मनौती मांग रहे थे, तो वही लाडलीजी कृपा का सागर उड़ेल रहीं थीं।