अयोध्या। राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई। बैठक से पहले निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। नृपेंद्र ने मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में बताया कि राम दरबार की मूर्ति अयोध्या पहुंच गई है। शुक्रवार को भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्ति प्रथम तल पर बने सिंहासन पर विराजित कर दी गई है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगी।