मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार मेला में 1100 बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। मेले में इस बार 1100 रोडवेज बसें संचालित की जाएंगी। इन बसों में 2200 चालक और 1100 परिचालकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। डयूटी लगाने वाले चालक-परिचालकों की सूची निगम के अधिकारी बनाने लगे हैं।
नए बस स्टैंड के स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि 4 से 11 जुलाई तक मेला आयोजित होगा। मेले में प्रदेशभर से श्रद्धालु शामिल होते है। उन्होंने बताया कि इस बार 13 डिपो की बसें आएंगी। दूसरे डिपो से आने वाली प्रत्येक बस में 2 चालक और एक परिचालक की डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा स्थानीय डिपो की बसों में एक-एक चालक-परिचालकों की बस में ड्यूटी लगेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरी तैयारियां शुरू हो चुकी है। रोडवेज निगम के अधिकारियों ने बताया कि परिवहन निगम ने इसके लिए बाहर से बसों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों का भी संयोजन किया गया है। जिन्हें भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखभाल करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि भक्तों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। आगरा, फिरोजबाद से मथुरा और गोवर्धन के लिए 24 घंटे बसें संचालित रहेंगी।