अयोध्या। अमृत योजना 2.0 के तहत अयोध्या धाम के सात वार्डों में 24 घंटे सातों दिन ड्रिंक फ्रॉम टैप (स्वच्छ पेयजल आपूर्ति) जल्द शुरू हो जाएगी। परियोजना के इस पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। आने वाले अगस्त तक अयोध्या धाम के इन वार्डों में बिना मोटर या सबमर्सिबल पंप के 21 मीटर की ऊंचाई तक प्रेशर के साथ पानी की आपूर्ति होगी। दूसरे चरण में धाम के अन्य वार्डों को संतृप्त करने के बाद परियोजना के तीसरे चरण को लागू करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
केंद्र सरकार की अमृत योजना 2.0 के तहत इस 200 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य अयोध्या को 24 घंटे-सातों दिन स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इस परियोजना को तीन चरणों में लागू किया जा रहा है। पहले चरण में अयोध्या धाम के सात वार्डों का काम अंतिम चरण में है। अवधपुरी के दो वार्डों में शत प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जबकि बाल गंगाधर तिलक जैसे अन्य वार्डों में 98 प्रतिशत काम हो चुका है।