वृंदावन के पानीघाट क्षेत्र में स्थित एक आश्रम में चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को माहौल गर्मा गया। गोशाला संचालिका साध्वी और आश्रम के महंत के बीच लंबे समय से चल रहे इस विवाद में अब संत समाज भी सामने आ गया है। अखिल भारतीय चतु: संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत लाडली दास महाराज के नेतृत्व में संतों का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर निरीक्षण के बाद महंत लाडली दास महाराज ने बताया कि साध्वी द्वारा गोशला के आगे चबूतरा बनाकर अतिक्रमण किया गया है जिससे रास्ते में आने-जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से आश्रम की दीवार को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है।
इसी से बचाव के लिए आश्रम के महंत ने दीवार के पास लोहे की गाटर लगवाई थी जिसका साध्वी ने विरोध किया और विवाद खड़ा हो गया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। महंत नारायण दास, महंत दीनदयाल दास, महंत भगवान दास, महंत गोपाल दास, महंत लक्ष्मण दास आदि मौजूद रहे।