विकासनगर के हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डा और कटापत्थर चेक पोस्ट से 2390 यात्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की ओर रवाना हुए। दोनों चेक पोस्ट पर 137 वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच की गई। वहीं, हरबर्टपुर और नया गांव पेलियो स्थित केंद्रों पर 478 यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण करवाए। हरबर्टपुर और कटापत्थर में चारधाम यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बृहस्पतिवार को हरबर्टपुर चेक पोस्ट से 1107 और कटापत्थर चेक पोस्ट से 1283 यात्री धामों की ओर रवाना हुए। वहीं, हरबर्टपुर चेक पोस्ट पर 54 और कटापत्थर चेक पोस्ट पर 83 वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच हुई। जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि हरबर्टपुर बस अड्डे पर 303 और नया गांव पेलियो में 175 यात्रियों ने अपने ऑफलाइन पंजीकरण करवाए।