भारत-पाक तनाव के बीच संत प्रेमानंद ने सैनिकों के लिए बड़ा संदेश दिया। उन्होंने सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि आपकी राष्ट्र सेवा एक योगी की तपस्या के समान है।

Saint Premanand said a big message for soldiers Amidst India-Pakistan tension

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सैनिकों के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान प्रकट किया है। शनिवार को आयोजित सत्संग में उन्होंने वीर जवानों को सैल्यूट करते हुए कहा कि देश की सेवा में उनका त्याग किसी तपस्वी की साधना से कम नहीं है।

संत प्रेमानंद महाराज का यह भावुक संदेश शनिवार देर रात एक वीडियो के माध्यम से सामने आया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा जो कष्ट आप सह रहे हैं, वह तपस्या है और इसका फल उतना ही पवित्र होगा जितना एक योगी की साधना का होता है।

उन्होंने आगे कहा, जीवन एक दिन सभी को छोड़ना होता है, लेकिन आपका जीवन राष्ट्र सेवा में अर्पित होता है, यह गर्व की बात है। उन्होंने सैनिकों को भरोसा दिलाया कि उनका परिवार सिर्फ उनके अपने लोग नहीं, बल्कि पूरा भारत है। जब हम युद्ध के दौरान किसी सैनिक के शहीद होने की खबर सुनते हैं, तो वही दुख होता है जैसे अपना बेटा, भाई या मित्र खो गया हो। महाराज ने सैनिकों के त्याग को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि आपके जागते रहने से ही हम चैन की नींद सो पाते हैं। जो जवान बर्फ में खड़े हैं, उन्हीं की बदौलत देश सुरक्षित है। उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देशभर में लोगों को देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान की भावना से जोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand