बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर आज हरिद्वार में पुलिस ने यातायता प्लान जारी किया है। शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं।

Buddha Purnima snan today haridwar Devotees took dip in Ganga traffic plan heavy vehicles banned in city

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर आज हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देश के अलग-अलग कोनों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य अर्जित किया। वहीं पुलिस-प्रशासन भी इस दौरान मुस्तैद रहा। पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। मेला के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के विक्रम, ऑटो रिक्शा, टैक्सी का आवागमन प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *