काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर परिसर में भक्तों का जुटान हुआ। उन्होंने बाबा से सैनिकों और उनके परिवार की रक्षा की कामना की। दीप जलाकर पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Wishing for success of Operation Sindoor in Kash tilak applied to Baba Kalbhairav devotees gathered

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए काशी में अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। गुरुवार को काशी के कोतवाल के दरबार में काशी के महंत और श्रद्धालुओं ने आतंकवाद के नाश और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कामना की। विजय और सफलता के लिए काशी के कोतवाल का शृंगार किया गया और बाबा को सिंदूर लगाया गया।

बृहस्पतिवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की कामना से पाठ और शृंगार किया गया। बाबा कालभैरव को सिंदूर लेपन करके कामना की गई कि हर भारतीय सनातनी महिलाओं, बहू, बेटियों की मांग का सिंदूर अजर अमर रहे। 

बाबा कालभैरव को मध्याह्न आरती के पश्चात भक्तों ने दीप जलाकर वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकियों के नाश और काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता और कुशलता की कामना की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand