भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को मिट्टी में मिलाया है। भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर स्ट्राइक की है। इसे लेकर काशी के संत ने भारतीय सेना को आशीर्वाद और बधाई भी दी।

पहलगाम में आतंकी हमले के प्रति उत्तर भारतीय सेना द्वारा किए जाने पर अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भारतीय सेना को आशीर्वाद दिया। कहा कि अखिल भारतीय संत समिति उन सभी रक्षकों के पीछे चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। राष्ट्र के लिए समर्पित रहेंगे।