वाराणसी जिले में मंगलवार को सवारियों से भरी एक बस में अचानक आग लगी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने कूद कर जान बचाई। 

bus fire out in varanasi 45 passengers saved lives by jumping coming from Azamgarh

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक बस में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। 

ये है पूरा मामला
आजमगढ़ से अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही थी। पुलिस के अनुसार, 45 यात्री बस में सवार थे। गाड़ी का इंजन गर्म होने पर चालक ने परिचालक आगाह किया। जिसके बाद परिचालक ने यात्रियों को उतरने के लिए कहा। देखते ही देखते बस में आग लग गई। यात्रियों ने आनन-फानन कूद कर जान बचाई। घटना के दौरान एक यात्री का बैग बस में छूट गया। जो आग में जल गया। सभी यात्री जैसे ही उतरे बस धू- धू कर जलने लगी। आग इतनी भीषण लगी कि कुछ ही देर में पूरी गाड़ी जल गई।

चोलापुर थाने में खड़ी फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों ने तत्काल आग बुझाने का काम किया। हालांकि तब तक बस जल चुकी थी। दरोगा चंदन चौरसिया ने बताया कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक यात्री का बैग जला है। चालक परिचालक ने बताया था कि इंजन गर्म होने और वायरीग शार्ट की वजह से आग लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand