हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद और भंडारे की सामग्री रवाना की गई। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज भी मौजूद रहे। ट्रस्ट के इस सहयोग की उन्होंने सराहना की। कहा कि इस सेवा भावना से ही धर्म की नींव मजबूत होती है। ट्रक में आटा, चावल, दाल, घी, मसाले सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री भेजी गई है। यह गंगोत्री धाम में यात्रियों और साधु-संतों के भंडारे में प्रयोग होगी। इस दौरान एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, डॉ. विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।