शक्तिपीठ प्राचीन काली माता मंदिर में पूजन के बाद बृहस्पतिवार को आशापुर चौराहे से सारनाथ तक गाजे बाजे के साथ साधु संतों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। यात्रा हवेलिया, आकाशवाणी, संग्रहालय, मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर से होते हुए सीधे मंदिर पहुंची। सकल सेवा संस्थान प्राचीन काली माता मंदिर के महंत रजनीश मुनि महाराज उर्फ डॉलर बाबा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। इसमें श्रीपंचायती अखाड़ा उदासीन प्रयागराज के महंत अद्वैतनंद महाराज, महंत राम नोमि दास, महंत लक्ष्मण दास, महंत बालेश्वर मुनि समेत कई साधु संत शामिल हुए। मंदिर के पुजारी अवनीश कुमार, पार्षद अभय पांडेय, सूरज सिंह, धर्मेंद्र पांडेय ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।