खराब स्वास्थ के चलते संत प्रेमानंद की यात्रा स्थगित कर दी गई। ऐसे में यात्रा मार्ग पर बैठे भक्तों में मायूसी छा गई। कई भक्त भावुक हो गए। वह संत प्रेमानंद के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने लगे।

Saint Premanand's padyatra postponed for two days due to deteriorating health

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा, जब स्वास्थ कारणों के कारण दो दिनों से यात्रा नहीं निकल पाई। सड़कों के किनारे, मार्गों पर घंटों इंतजार कर रहे भक्तजन को जब यह खबर लगी कि महाराज जी आज भी नहीं आएंगे तो माहौल भावुक हो उठा।

संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा जिस मार्ग से गुजरने वाली थी वहां हजारों की संख्या में भक्तजन दूर-दूर से आकर सड़क किनारे बैठ गए थे। कोई फूलों की थाली लेकर, कोई आरती की थाल सजाए तो कोई अपने कष्टों से मुक्ति की आस लेकर बैठा था।

लेकिन जब भक्तों को ज्ञात हुआ कि महाराज जी की तबीयत ठीक नहीं है और यात्रा आज भी नहीं निकलेगी, तो कई की आंखों में मायूसी और आंसू छलक पड़े। महाराज जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भक्तों ने वहीं बैठकर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand