कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित दुर्गा जी मंदिर से चोरों नथ और बिंदी को चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस मामले में तहरीर के बाद चोरों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि मंदिर से पहले भी सात बार चोरी की घटना हो चुकी है। 

Durga temple lock broken and theft goddess jewellery stolen incident captured on CCTV

कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर सोमवार की बीती रात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दे दिया।चोरों ने मां दुर्गा के प्रतिमा पर सजावट किए गए सोने चांदी के गहने चुरा ले गए।उधर मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।उधर इस घटना को लेकर पीड़ित पुजारी ने अज्ञात चोरों को आरोपित करते हुए तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार भारत भूषण ने बताया कि वह कोपागंज थाना क्षेत्र इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर मेंपुजारी है।बताया कि सोमवार की रात मंदिर का मुख्य दरवाजा पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिया गया। मंगलवार की सुबह जब वह रोज की तरह मंदिर को धोने के लिए मंदिर खोला तो देखा की दुर्गा माता का सिंगार के लिए लगी एक सोने की नथिया,चादी की एक नथिया,चार सोने की बिन्दीं गायब थी।

जिसे देखकर पुजारी आवाक रह गया।जिसकी सूचना पुजारी ने ग्रामीणों को दिया। सूचना पर मंदिर पर ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो माता जी के सिंगार में लगे सोने चांदी के गहने गायब थे जिसे देखकर सभी लोग अवाक रह गए।चोरी के बाद लोगों ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो देखा कि एक व्यक्ति द्वारा एक चोर चोरी करते दिखा।

उधर सूचना पर कोपागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को देखा।इस दौरान लोगों ने बताया कि पहले भी इस मंदिर से सात बार चोरी की घटना हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand