हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर हरिद्वार में बाबा साहेब समरसता स्थल का निर्माण करने और अनुसूचित जाति समाज बाहुल्य क्षेत्रों में देश के महान समाज सुधारकों के नाम पर बहुउद्देशीय भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग के माध्यम से स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।