द्वारिकाधीश मंदिर में राजाधिराज को स्वर्ण पालने में विराजमान किया। ठाकुरजी के अलौकिक दर्शन कर भक्त निहाल हो गए।

मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में गोस्वामी श्री श्री 108 डॉ. वागिश कुमार महाराज के निर्देश पर बुधवार को राजाधिराज को स्वर्ण पालने में विराजमान किया। ठाकुरजी के अलौकिक दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि अनंत अंबानी के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर में स्वर्ण पालने का आयोजन हुआ। आठों झांकी की सेवा उनकी ओर से कराई गई।
उन्होंने मथुरा आकर ठाकुर द्वारिकाधीश के दर्शन पूजा करने की भावना व्यक्त की है। डॉ. वागिश कुमार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार, पवन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।