गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला मुनि की रेती की ओर से नौ और दस अप्रैल को रामलीला मैदान चौदहबीघा में नयापुल में गढ़ उत्सव का आयोजन होगा। उत्सव में उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
गढ़ उत्सव में श्री विद्या धर शैल नट संस्था श्रीनगर की ओर से उत्तराखंड पांडव नृत्य, गैंडा कौथिग, बूढ़ देवा पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, संदीप छिलवट की ओर से हास्य की फुलझड़ियां, कलाकारों का प्रतिभा सम्मान के साथ लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मंगलवार को ढालवाला में आयोजित एक बैठक में समिति अध्यक्ष आशाराम व्यास ने बताया कि समिति की ओर से बीते सात वर्षों से समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।