अयोध्या में सरयू किनारे बने मंदिर में अराजकतत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ दी। चैत्र नवरात्रि के बीच मां की मूर्ति खंडित करने से लोगों में आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

idol of Maa Durga was broken in temple built on banks of Saryu in Ayodhya people are angry

रामनगरी अयोध्या में सोमवार की रात सरयू नदी किनारे कच्चा घाट पर बने मंदिर में अराजकतत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो उनमें आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

बताया गया कि मंदिर के पुरोहित दिलीप महाराज के पिता शिव शंकर पांडेय ने इस मंदिर की स्थापना की थी। मामले की शिकायत नयाघाट पुलिस से की गई है। सूचना पर सीओ आशुतोष तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। लोगों ने चैत्र नवरात्रि के बीच माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत देवी प्रतिमा खंडित करने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand