अयोध्या। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर हिंदू नववर्ष का भव्य अभिनंदन किया गया। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सरयू तट पर उपस्थित हुए। सरयू जल से उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर हिंदू नववर्ष का स्वागत किया। इसके बाद भगवान सूर्य देव की आरती उतारकर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई।
महापौर ने कहा कि उदयमान सूर्य को अर्क देकर विक्रम संवत 2082 का हम सभी लोग स्वागत कर रहे हैं। सूर्य भगवान की आरती करके अयोध्या से देश और सनातन धर्मावलंबियों के लिए मंगल कामना की गई है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति ही हमारी जड़ है, इससे जुड़े रहने की जरूरत है। पाश्चात्य सभ्यता के अंधानुकरण में सनातन संस्कृति का ह्रास हो रहा है। कार्यक्रम में संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, नगर संघ चालक डॉ. विक्रमा प्रसाद पांडेय, अवनि शुक्ला, महंत मनीष दास, डॉ़ अवधेश वर्मा, श्रीनिवास शास्त्री समेत बड़ी संख्या में वैदिक आचार्य, बटुक व महिलाएं शामिल रहीं।