बांकेबिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को जमकर लात-घूंसे चले। विवाद सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच हुआ। श्रद्धालु प्रवेश द्वार से जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे। गार्ड ने विरोध किया। इसी विवाद में मारपीट हुई।

fight between devotees and security guard in Bankebihari temple

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक होने लगी। गार्ड की वर्दी तक फट गई। गार्ड ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं द्वारा जबरन घुसने की कोशिश के दौरान सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। गार्ड ने श्रद्धालुओं पर हमला करने और उनकी वर्दी फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

गार्ड विष्णु ने बताया कि वह मंदिर के गेट नंबर एक के पास बैरिकेडिंग पर तैनात थे। इस द्वार से केवल विशेष अनुमति प्राप्त लोग, वीआईपी, पुलिसकर्मियों और मंदिर कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति होती है। उसी दौरान एक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ वहां से अंदर जाने की जिद करने लगा।  जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कहा और प्रवेश से रोका तो श्रद्धालु ने बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि श्रद्धालु ने सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि श्रद्धालु ने गार्ड की वर्दी भी फाड़ दी। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand