मिर्जापुर दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद और डबल इंजन सरकार से मिर्जापुर में विकास की गति तेज हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज के बीच देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है। हमारा प्रयास है कि मां विंध्यवासिनी धाम से बाबा विश्वनाथ के धाम के साथ ही पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से विंध्य एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाए।
सीएम ने कहा कि अब स्नातक और परास्नातक की डिग्री में भी मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद होगा। युवाओं को यहीं नौकरी मिलेगी। इसीलिए यहां से एक्सप्रेसवे ले जा रहे हैं। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद और डबल इंजन सरकार से क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है।