वाराणसी के नमो घाट पर मंगलवार को गंगा में 10 हजार मछलियों को छोड़ा गया। जर्मनी के आध्यात्मिक गुरु थामस गेरहार्ड ने मछलियों को गंगा में छोड़कर स्वच्छ गंगा का संदेश दिया।

वाराणसी पहुंचे जर्मनी के आध्यात्मिक गुरु थामस गेरहार्ड ने मंगलवार को नमो घाट पहुंचकर गंगा में 10 हजार मछलियां छोड़ी। इसके साथ ही उन्होंने गंगा निर्मलीकरण का संदेश दिया। थामस ने कहा कि वाराणसी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक शहर है। इस पवित्र काशी में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए मछलियों को छोड़ा गया है। इस दौरान उनके साथ थाईलैंड के रहने वाले 15 लोग मौजूद रहे। साथ ही वहां की अजान यानरवी चंद्रकद मोत्री भी रहीं।
होली सोल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जनार्दन यादव के नेतृत्व में मछलियों को गंगा में छोड़ने का कार्य किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि थाइलैंड की रहने वाली अजान यानरवी चंद्रकद मोत्री ट्रस्ट की संरक्षक हैं। उनके साथ काशी यात्रा पर आए जर्मनी के आध्यात्मिक गुरु थामस गेरहार्ड ने गंगा में 10 हजार मछलियों को छोड़ा है।