पेशवाई और शाही स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े के संतों को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ रही है। अब किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर के चित्र भी कुंभ मेला में बनाई गई चित्रकारी में जुड़ गए हैं। अभी तक पारंपरिक धार्मिक ग्रंथों के आधार पर साधु-संतों के चित्र ही कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे थे। श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति व साधु-संतों के तप से रूबरू कराने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में दीवारों, फ्लाईओवर की दीवारों व पिलरों पर चित्रकारी कराई जा रही है। कहीं साधु-संतों के चित्र बनाए जा रहे हैं तो कहीं उज्जैन, नासिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के चित्रों को तवज्जो दी जा रही है। अब किन्नर अखाड़े के संतों को भी थीम पेंटिंग में जगह मिली है। प्रेमनगर चौराहे के फ्लाईओवर पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी व पीठाधीश्वर पवित्रानंद गिरि के सुंदर चित्र बनाए गए हैं। कई लोग यहां पर खड़े होकर सेल्फी भी ले रहे हैं। बता दें कि किन्नर अखाड़े के संतों को देखने के लिए पेशवाई के दौरान मार्गों पर लोग कई-कई घंटों तक खड़े रहे थे।

देश विदेश से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु रात को भी महाकुंभ थीम पेंटिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में मायापुरी फ्लाईओवर की थीम पेंटिंग को लाइटों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।शंकराचार्य चौक से रात को गुजरने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए मायापुरी फ्लाइओवर की कुंभ थीम पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। फ्लाइओवर पर थीम पेंटिंग के साथ रंगबिरंगी लाइटें लगाई हैं।अब जब रंगबिरंगी लाइटों के बीच थीम पेंटिंग जगमगा रही हैं। कार्यदायी संस्था रामकुमार कॉट्रेक्टर के प्रबंधक अमित जैन ने बताया कि फ्लाइओवर पर 506 लाइटें लगाई जाएंगी। 238 लाइटें लग चुकी हैं। नेचर फाउंडेशन सोसाइटी हरिद्वार की किरण भटनागर ने इस किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी व पीठाधीश्वर पवित्रानंद गिरि के इन चित्रों को बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand