निर्देशक दीपक कोडापे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काल भैरव मंदिर की आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक और पुरातात्विक विरासत को दर्शाया गया है। फिल्म महोत्सव में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, विवेक अग्निहोत्री, अभिनेता राजेश खट्टर समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।

Ujjain News: Kaal Bhairav documentary received the best spiritual national award

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लगातार तीसरी बार उज्जैन ने अपना परचम लहराया। मंथन इंडिया फिल्म्स की ओर से बनाई गई काल भैरव फिल्म को 45 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से चुनकर श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। फिल्म के निर्देशक दीपक कोडापे ने बताया कि उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा गोरखपुर में धर्म एवं अध्यात्म पर आधारित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया। इस फिल्म महोत्सव में 110 देशों से 300 से ज्यादा फिल्में आई थीं। जिनमें से 45 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया था। इन फिल्मों में से काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म को श्रेष्ठ आध्यात्मिक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्राप्त हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand