बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि यहां की व्यवस्थाएं  चरमरा रही हैं। रविवार को भारी भीड़ में दो श्रद्धालु बेहोश हो गए। इनको प्राथमिक उपचार दिलाया गया। 
 

baankebihaaree mandir mein bheed se bigadee vyavastha

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। मंदिर परिसर में भीड़ और गर्मी के कारण दो श्रद्धालु बेहोश हो गए।

मंदिर में दर्शन के लिए आए नेपाल के हेतोड़ा निवासी राजू (67) और अलीगढ़ के थाना खैर के गांव पीपल निवासी राजकुमारी (70) पत्नी राजीव शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गेट नंबर 2 के पास गर्मी और भीड़ के दबाव के कारण दोनों बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस और मंदिर प्रशासन ने उन्हें संभाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बांकेबिहारी मंदिर में हर रविवार और खास मौकों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं जिससे पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किल होती है। रविवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही, जब व्यवस्था संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था के कारण दर्शन करने में भी कठिनाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand