बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा में बड़ा बयान दिया। मुगल शासक पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाला कभी महान नहीं हो सकता है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने वृंदावन प्रवास के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों में पहुंचे। सबसे पहले वे अपने शिष्य के घर पहुंचे और एक दिन वहां रहने के बाद तटिया स्थान गए। जहां उन्होंने महाराज जी से मिलकर उनका स्वास्थ्य हाल जाना।
यहां कुछ समय व्यतीत करने के बाद वे मलूक पीठ पहुंचे और भागवत राजेंद्र दास महाराज से भेंट की। इसके बाद वे पुंडरीक गोस्वामी के आश्रम पहुंचे और उनसे भी मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हिंदू सनातन संस्कृति के प्रति आस्था रखने वाले लोग खुद ही इस संकल्प में शामिल हों। इसी कारण वह लगातार हिंदू राष्ट्र के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही ब्रज क्षेत्र को मांस और मदिरा मुक्त करने के उद्देश्य से एक पदयात्रा शुरू की जाएगी। हालांकि यात्रा कब से शुरू होगी इसका कोई निश्चित समय नहीं बताया। बोले, इसी साल यह यात्रा शुरू होगी। कुरुक्षेत्र में संतों पर हुए हमले की भी उन्होंने निंदा की और इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।