वाराणसी में विश्व जल दिवस के मौके पर नमो घाट पर श्रद्धालुओं ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इस दौरान मां गंगा और हर -हर महादेव के जयकारे गूंजे।

World Water Day 2025 Devotees took pledge to conserve water at Namo Ghat

विश्व जल दिवस के मौके पर शनिवार को नमो घाट पर श्रद्धालुओं के कई दलों को जल की महत्ता बताई गई। जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे के गंगा विचार मंच महानगर इकाई व 137 सीईटीएफ 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में नमो घाट पर गंगा मईया के जय- जयकार संग सभी जल संरक्षण के लिए संकल्पित हुए।

नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि व गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धनेश कुमार यादव के नेतृत्व में जनजागरण अभियान चलाया गया।

गंगा किनारे पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं के दल को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पंचतत्वों में प्रधान जलतत्व की महत्ता बताते हुए कहा कि जल ही जीवन है। इसे बचाया जा सकता है। बनाया नहीं जा सकता।

तेजी से सुख रहें जल स्त्रोतों, गिरते हुए भूगर्भ जल स्तर, मां गंगा की सहायक नदियों की दुर्दशा पर ध्यानाकर्षण करते हुए आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति जल के अनावश्यक बर्बादी को स्वयं के स्तर से रोके। गंगा में गंदगी न करने की अपील की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand