वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए आए दिन व्यवस्था में बदलाव हो रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है। बीते दिन भीड़ के दबाव में तीन श्रद्धालु बेहोश हो गईं। उपचार के बाद उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। 

Devotees For Darshan Of Thakur Banke Bihari In Vrindavan

वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को दर्शन के दौरान तीन श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गए। मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया।

जानकारी के अनुसार, गेट नंबर 2 पर भोग आने के दौरान दिल्ली निवासी मीना नामक महिला श्रद्धालु को चक्कर आ गए और वह गिर गईं। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। गेट नंबर 3 पर आदर्शन नगर दिल्ली निवासी रमा (66) और मंदिर परिसर में छवि (16) भी बेहोश हो गईं। दोनों को उपचार दिया गया।

भीड़ और गर्मी की वजह से श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे भीड़ में सतर्क रहें और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्शन के लिए आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand