श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में एकता व संस्कारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 13 अप्रैल को अयोध्या में रन फॉर राम मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन रामपथ और धर्मपथ पर होगी। मैराथन में फुल मैराथन व हाफ मैराथन शामिल है। दुनिया के कई देशों से श्रद्धालु इस मैराथन में भाग लेंगे। फुल मैराथन 21 किलोमीटर व हाफ मैराथन 10 किलोमीटर की होगी। इसके अलावा तीन किलोमीटर की फैमिली मैराथन होगी। इस मैराथन में 30,000 से अधिक लोग प्रतिभाग करने वाले हैं। यह मैराथन रामकथा पार्क से शुरू होकर अयोध्या कैंट के रिकाबगंज से लौटकर रामकथा पार्क में ही समाप्त होगी। रन फॉर राम मैराथन का आयोजन क्रीड़ा भारती की ओर से किया जा रहा है। कीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी रन फॉर राम मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में देश-विदेश के 30,000 से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मसौधा के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह, अवधेश वर्मा व क्रीड़ा भारती के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।