होली के बाद वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर की समयसारिणी में बदलाव हुआ है। ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के अनुसार ठाकुरजी के दर्शन सुबह 7:45 बजे पट खुलने पर हुआ करेंगे।

Changes made in opening time of Bankebihari temple in Vrindavan

जन जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के मंदिर में रविवार से दर्शनों की समयसारिणी बदल गई। इसके चलते ठाकुरजी के दोनों समय के दर्शन, तीनों आरतियों व शयन करने के समय में परिवर्तन हो गया है।

16 मार्च को दूज तिथि से मंदिर में परिवर्तित होने वाली ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के अनुसार ठाकुरजी के दर्शन सुबह 7:45 खुलेंगे व 7:55 पर शृंगार आरती होगी। सुबह में 11 से 11.30 बजे तक राजभोग धराया जाएगा तथा 11:55 बजे राजभोग आरती संपन्न होगी। उसके बाद करीब 1 घंटे तक अपने सेवायतों द्वारा इत्र से मालिश कराकर बांकेबिहारी आराम करेंगे।

शाम की सेवा में 5:30 दर्शन खुलेंगे एवं 8:30 शयनभोग अर्पित होगा और रात्रि 9:25 बजे शयनभोग आरती के दर्शन होंगे। इसके उपरांत सेवायतजन 1 घंटे तक आराध्य की इत्र से मालिश करने के पश्चात उन्हें शयन कक्ष में शयन कराकर बाहर निकल आएंगे। दर्शन का ये क्रम दिवाली बाद भाईदूज तक चलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand