वृंदावन। नगर के प्रमुख मंदिरों में बुधवार को भी होली महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान भक्त भक्ति व रंग के संगम में डुबकी लगाते दिखे।

बांकेबिहारी मंदिर में चल रहे होली महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को भक्तों ने अबीर-गुलाल और रंगों की बौछार के बीच भक्ति और आनंद का अनोखा संगम देखा। इस संगम में श्रद्धालु डुबकी लगाते हुए दिखाई दिए। ढप-चंग की धमार, नगाड़ों की थाप और भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मंदिर के सेवायत आचार्य शैलेन्द्रनाथ गोस्वामी के अनुसार रंगोत्सव का भव्य समापन बृहस्पतिवार की रात 8:30 बजे होने वाली शयन भोग आरती के साथ होगा। सेवायत आचार्य बालकृष्ण गोस्वामी ने बताया कि 14 मार्च शुक्रवार को डोलोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें ठाकुर बांकेबिहारी जी गुलाबी पोशाक धारण करेंगे। यह उत्सव भव्यता और दिव्यता का अद्भुत संगम होगा, जहां हजारों भक्त उनके दिव्य स्वरूप के दर्शन करेंगे। राजभोग सेवायत आचार्य पुनीत बिहारी गोस्वामी के अनुसार, धुलेंडी पर्व पर ठाकुर जी चार आदमकद सखाओं के मध्य विराजमान होकर महाराजा स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। रात में शयन आरती के साथ रंगोत्सव का समापन होगा, लेकिन भक्ति और प्रेम के ये रंग भक्तों के हृदय में सदा बसे रहेंगे। इसके साथ ही राधा वल्लभ मंदिर, राधा रमण, राधा दामोदर और स्नेह बिहारी मंदिर में होली की धूम रही। मंदिरों में श्रद्धालु प्रसादी रंग में रंगने को बेताब नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand