महाकुंभ के मद्देनजर संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण का निर्माण मेले के पहले पूरा कर लिया गया था। प्रथम चरण में मंदिर के चारों तरफ ऊंची चहारदीवारी और प्रवेश द्वार के साथ दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की गई है। दूसरे चरण में मंडप, शिखर और गर्भगृह का कायाकल्प किया जाएगा।

सनातन आस्था के महापर्व के आयोजन के चलते पूरे शहर के सौंदर्यीकरण, मंदिरों के जीर्णोद्धार और गंगा नदी पर घाटों का निर्माण किया गया है। संगम क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मंदिर के भव्य कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसके फेज-1 का निर्माण महाकुंभ के पहले पूरा हो चुका है, लेकिन स्नान पर्वों को देखते हुए फेज-2 का कार्य बाद में करने का निर्णय लिया गया था । जो होली के बाद शुरू हो जाएगा, जिसके तहत मंदिर के गर्भगृह और विशाल मंडप का निर्माण होगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ये कार्य अगले दो से तीन महीने में पूरा कराएगा।
संगम क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मंदिर, प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है। महाकुंभ के दौरान मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। मंदिर के पुजारी सूरज पाण्डेय ने बताया कि मेले के दौरान प्रत्येक दिन मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन का क्रम चलता रहता था। वर्तमान में सामान्य दिन में भी 5 से 10 हजार श्रद्धालु हनुमान जी का दर्शन कर रहे हैं, मंगलवार और शनिवार को दर्शन-पूजन करने वालों की संख्या और ज्यादा हो जाती है।
मंदिर के फेज-2 का निर्माण कार्य होली के बाद शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। जो कि अगले दो से तीन महीने में पूरा किया जाना है। मंदिर के शिखर और मंडप को रेड सैंड स्टोन में नक्काशी कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसके लिए विशेष रूप से राजस्थान से कारीगर प्रयागराज बुलाए जाएंगे।