गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े की बैठक में, शीघ्र ही चतुर्थ महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने बताया सभी संत महापुरुषों की सहमति पर अखाड़ा यथाशीघ्र चतुर्थ महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा की ओर कदम बढ़ा रहा है। साथ ही अखाड़े के संत महापुरुष सवा लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य की ओर वृद्धों, महिलाओं, तथा समाज के संस्कार वान लोगों को, अखाड़े से जोड़कर अपना लक्ष्य पूर्ण करने के लियें दिन प्रतिदिन अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, साथ ही अखाड़े को और अधिक प्रबलता प्रदान करने के लियें अखाड़े की अनेको विंग स्थापित करने जा रहा है। जैसे की महिलाओं को ज्ञान प्रदान करने हेतु महिला संतों की विंग, गौशाला स्थापना हेतु गौ सेवकों की विंग, वृद्धो की सेवा हेतु सेवा संकल्प विंग, युवाओं को और अत्यधिक संख्या में जोड़ने के लियें युवा प्रेरणा विंग ,मीडिया कर्मियों से सद्भावना हेतु मीडिया विंग, के प्रमुखों की शीघ्र घोषणा की जायेगी।