रंगभरी एकादशी पर 10 मार्च को श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को नंदू फारिया गेट से प्रवेश दिया जाएगा। धाम परिसर को चार भाग में विभाजित कर दर्शनार्थियों की निकासी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। धाम में माला-फूल, प्रसाद, गंगाजल, अबीर-गुलाल और दूध के अलावा अन्य कोई भी सामान ले जाना पूरी तरह से बंद रहेगा। रंगभरी एकादशी पर स्पर्श दर्शन भी प्रतिबंधित रहेगा। सुगम दर्शन रात दो बजे तक कर सकेंगे। मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विश्वनाथ धाम स्थित पिनाक भवन में रंगभरी एकादशी के आयोजन को लेकर बैठक की गई। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन-पूजन कराने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग और जिगजैग की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य मंदिर परिसर में बल्ली की मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी।

गलियों और मुख्य मार्ग से धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक आने-जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस प्रबंध रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और छाया की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम परिसर में आपात चिकित्सा, खोया-पाया केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र और पर्याप्त संख्या में लाउडहेलर और लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जाएगी। संपूर्ण धाम परिसर की सीसी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand