संपूर्ण सृष्टि को सनातन मय करने का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा जगायेगा धर्म की अलख अध्यक्ष संजीवन नाथ महाराज हरिद्वार 10 फरवरी 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द) गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा हमारे अखाड़े का लक्ष्य वर्ष 2025 में 51 महामंडलेश्वर एवं सवा करोड़ संतो को अखाड़े से जोड़ने का है जिसे युद्ध गति से पूरा किया जायेगा गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा गुरु श्री गोरखनाथ महाराज के बतायें मार्ग पर चलते हुए संपूर्ण सृष्टि में धर्म की अलख जगायेगा और इस संपूर्ण सृष्टि को भगवान राम द्वारा स्थापित सनातन परंपरा पर चलने के लिए प्रेरित करेगा हमारे अखाड़े के तपस्वी साधु संत ऋषि मुनि गली गली मोहल्ले मोहल्ले सनातन की गाथाये गाकर विश्व भर के लोगों को सनातन अपनाने हेतु प्रेरित करेगे जिस प्रकार गुरु गोरखनाथ ने हठयोग से विश्व भर में ख्याति अर्जित की अपने तपोबल से इस संसार को मुक्ति का मार्ग दिखाया अखाड़ा भी उन्हीं के पद चिन्हो अनुशरण करते हुए धर्म की अलख आयेगा।