वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) युगल शंभू की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी के लॉर्ड विश्वेश्वर के केस में सुनवाई हुई। इस मामले में वादी रहे हरिहर पांडेय के निधन के बाद उनकी तीन बेटियों की ओर से कोर्ट में पक्षकार बनाने से संबंधित अर्जी पर आदेश हेतु 11 फरवरी की तिथि नियत की गई है। पिछली तिथि पर लॉर्ड विश्वेश्वर के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की ओर से आपत्ति दाखिल की गई थी।
हरिहर पांडेय के देहांत के बाद उनकी तीन पुत्रियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्र और रेनू पांडेय की ओर से अर्जी दाखिल कर लॉर्ड विश्वेश्वर के केस में पक्षकार बनाने की अर्जी दी गई है। उधर, इसी कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी से संबंधित एक अन्य मामले की सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 15 फरवरी की तिथि नियत की गई है। इस मामले में विष्णु गुप्ता सहित अन्य ने कोर्ट में वाद दाखिल कर कहा है कि ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए।