गाजीपुर जिले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद मृतकों की लाशों को उठवाया।

Major accident on Varanasi-Ghazipur road many people died in road accident in ghazipur

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। इस हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया। मृतकों में एक बच्चा, चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया। 

घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटी रही है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand