इन महामंडलेश्वरों में कोई यूएसए कोई इजराइल तो कोई जापान से संबंध ताल्लुकात रखते हैं। नौ महामंडलेश्वरों में सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल है।

Mahakumbh All the Mahamandaleshwars are foreigners in the Shaktidham Ashram situated in sector 17 of the fair

कुंभ मेला के सेक्टर-17 में स्थित शक्तिधाम महाकुंभ का सबसे अनोखा आश्रम है। यह एक मात्र ऐसा आश्रम है, जहां आश्रम के नौ महामंडलेश्वर विदेशी हैं। ये हिंदी सही से नहीं बोल पाते, लेकिन फर्राटेदार संस्कृत में पाठ करते हैं। शक्तिधाम आश्रम में नौ महामंडलेश्वर विदेश से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से एक ही महामंडलेश्वर हिंदी में बात करते हैं। सबसे अनोखी बात यह है कि यह सभी महामंडलेश्वर पूरी तरह खुद को भारतीय बना लिए हैं। इन महामंडलेश्वरों में कोई यूएसए कोई इजराइल तो कोई जापान से संबंध ताल्लुकात रखते हैं। नौ महामंडलेश्वरों में सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले महामंडलेश्वर अनंत दास महाराज ने बताया कि वह साईं मां से अमेरिका में मिले थे। उनके कथा को सुनकर सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हुए। इसके बाद वह वहीं से साईं मां के आश्रम से जुड़ गए। उसके बाद वाराणसी में स्थित शक्तिधाम आश्रम में उन्हें  महामंडलेश्वर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब शिक्षा और योग क्रिया के माध्यम से विदेशी लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand