
आगरा। एमजी रोड दीवानी चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण का काम मंगलवार से नगर निगम ने शुरू कराया। उद्यमी पूरन डावर ने कार्य का शुभारंभ किया। पार्षद शरद चौहान ने बताया कि सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। परिसर की चहारदीवारी की मरम्मत होगी। स्टील का मुख्य गेट और रेलिंग लगाई जाएगी। अंदर के फर्श पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा। काम गणतंत्र दिवस से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।