नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की कतार सुबह से लगी रही। श्रद्धालु हर- हर महादेव का जयकारा लगाते हुए बाबा के धाम में पहुंचे। दर्शन- पूजन के बाद भक्तों ने कॉरिडोर की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया। 

New Year 2025 Celebrated in Kashi vishwanath Mandir See latest Photos

भक्तों ने भोर में मंगला आरती के बाद से ही बाबा के धाम में पहुंचकर दर्शन- पूजन किया। इसके बाद गंगा द्वार पर तस्वीरें ली। गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने गंगा किनारे जमकर सेल्फी ली। नए साल पर बुधवार सुबह से पुलिस सतर्क रही। इससे पहले देर रात तक पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा स्थित कमांड सेंटर ‘त्रिनेत्र भवन’ से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था की निगरानी का हाल जाना।

इस दौरान सीसीटीवी निगरानी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को शहर के किसी भी हिस्से में 2 मिनट से अधिक समय तक यातायात बाधित होना दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी व एसीपी को सीयूजी फोन पर सूचित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने सिगरा, रथयात्रा, भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

New Year 2025 Celebrated in Kashi vishwanath Mandir See latest Photos

नए साल के पहले दिन संकट मोचन मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand