आज महाकुंभ के पावन अवसर पर साधु संतों के लिए महानिर्वाणी अखाड़े में भंडारे का भव्य आयोजन किया। इसकी भव्यता देखते ही बनती थी हजारों लाखों साधु संत और आमजन निशुल्क भोजन पा रहे थे। अखाड़े के के द्वारा यथा उचित दक्षिणा भी दी जा रही थी। जिससे सभी के चेहरे प्रसंता से हर्ष हर्षित हो
रहे थे । भोजन व्यवस्था उत्तम से उत्तम थी। इतनी स्वादिष्ट भोजन हमने भी पहली बार खाया अलग-अलग प्रकार के व्यंजन मिठाईयां आइसक्रीम और शुद्ध पानी की व्यवस्था थी।
ऐसा भव्य आयोजन कोई भव्य अखड़ा ही कर सकता है
