उड़ीसा की घटनाके बार-बार जीकर हम लोग कर रहे हैं कि कैसे स्कूल प्रबंधनअपने ताकत औरअपने राजनीतिक पहुंच के कारणइतनी बड़ी घटना करने के बाद भीखुलेआम पीड़ित को धमकी दे रहा हैपीड़ित बार-बार अपनी गुहार लगा रहा है पर कोई सुनने को तैयार नहीं पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करने का  आश्वासन दियालेकिन अभी तक कोई कार्यवाही संतोषजनक नहीं हुई उल्टा प्रबंधन ही अभिभावक को धमकी दे रहा है कि कैस वापस ले लो अपनी जवान बंद रखो नहीं तो परिणाम  लिए तैयार रहो ऐसी स्थिति में अभिभावकके साथ-साथ बच्चे भी कैसे सुरक्षित होंगे  कि बच्चे तो छोड़कर जा नहीं पा रहे हैं उन्हें वही रहना है वही पढ़ना है वहीं शिक्षा ग्रहण करनी है उनकी शिक्षा की उचित व्यवस्था और उनके साथ कोई भेदभाव ना होगा इसकी कोई गारंटी किसी के पास नहीं है क्या वह सुरक्षित है इसकी गारंटी किसी के पास नहीं है क्या आगे चलकर उन्हें शारीरिक और मानसिक परेशानी नहीं दी जाएगी इसकी भी किसी के पास कोई जवाब नहीं हैइस घटना का संज्ञान सबको लेना चाहिए और इस घटना से शिक्षा लेनी चाहिए कि जहां परअपराधी प्रवृत्ति केलोग प्रबंधन में हो वहां काम से कम अपने बच्चों को ना भेजेंजिससे उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो  पुलिस के संज्ञान में रहते हुए भी कैसे फॉलो नहीं हो रहा है मुख्य आरोपी विवेक जाए सवाल रामचंद्र जायसवाल धनवान जायसवाल के ऊपर अभी उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है प्रशासन चुस्त है उनके हैं जो कि जीएसटी चोरी से बने हैं डेढ़ महीने पहले बिल पर ही आए आते ही अपने पैसे के रुतबा दिखाने लगे  गिरफ्तार किया जाए राज्य सरकार केंद्र सरकार इन सभी भाइयों को सीबीआई जांच की जाए उचित कार्यवाही हो ताकि भविष्य में आने वाली ऐसी दुर्घटना कभी ना हो और कोई करने की जरूरत नहीं ना करें और धनवान जायसवाल अभी अपने तीन लोगों के साथ मिलकर फोन पर धमकी दे रहे हैं ऐसी सूचना

हमें मिली है  प्रशासन गिरफ्तार नहीं करेगी कुछ भी दुर्घटना हो सकता है और जितने बच्चे पढ़ रहे हैं स्कूल में उड़ीसा राहुल किला में धनवान जाए सवाल के सभी कि ऐसे माफियाओं से मुक्ति मिले बच्चों को स्कूल और ऑफिस का अड्डा बन के रखे हैं और अपने ग्रुप के तीन लोगों को पीछे लगाकर धमकी दिलवा रहे हैं जय हिंद जय भारत वंदे मातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand