कोरोना की वजह से इस साल कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी है कि इस साल कांवड़ यात्रा को स्थगित किया जाए।
सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हई वार्ता के बाद कांवड़ यात्रा को इस साल के लिए स्थगित किया गया है। तीनों मुख्यमंत्रियों ने कोविड-19 के हालात को देखते हुए सामूहिक रूप से कांवड़ यात्रा को स्थगित करने पर सहमति जताई।
बताया कि पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के साथ भी वार्ता करेंगे। वार्ता में कोरोना को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने के लिए सहमति बनाई जाएगी।
सीएम ने कहा कि सरकार कोरोना से प्रभावी ढ़ग से लड़ रही है। स्थानीय प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। कोरोना मरीजों को उम्दा इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
सीएम ने कहा कि यूपी, राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का मानना था कि कोरेाना की रोकथाम के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठे होने को रोका जाए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी इस बारे में बात करेंगे ताकि कारंवड़ियों को प्रदेश में प्रवेश करने से रोका जा सके।