चारधाम यात्रा के लिए अब तक की गई तैयारियों की मंगलवार को गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने तीर्थनगरी ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए। गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड का निरीक्षण कर पंजीकरण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंगलवार को अपराह्नन तीन बजे गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ऋषिकेश चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचे। यहां यात्रा प्रशासन संगठन के कार्यालय में उन्होंने तहसील प्रशासन, आरटीओ, फोटोमैट्रिक पंजीकरण, जीएमवीएन, नगर निगम, परिवहन निगम आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। गढ़वाल आयुक्त ने यात्री रजिस्ट्रेशन, ग्रीन कार्ड काउंटर, हेली सेवा, ऋषिकेश में पार्किंग, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। विभागों को यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर और चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में जहां-तहां हुए अवैध कब्जे पर नाराजगी जतायी। एसडीएम को निर्देशित किया कि नगर निगम, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण पर बुधवार से कार्रवाई करें।