पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। यूपी सरकार ने इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। बड़े स्तर पर कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन अब ऐसे मामले अपने उत्तराखंड में भी सामने आने लगे हैं। यहां ऊधमसिंहनगर में दुबई से लौटे एक युवक के परिजनों ने कुछ लोगों पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। युवक के परिजनों ने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। घटना बाजपुर की है। यहां बुधवार को गांव मुडियाकलां खेड़ा निवासी किरनपाल पुत्र तुलाराम ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि यूपी में दूसरे धर्म के कुछ लोगों ने उनके भाई राहुल चंद्रा का धर्म परिवर्तन करा दिया है। किरनपाल ने बताया कि साल 2016 में उनका भाई राहुल चंद्रा (29 वर्ष) नौकरी की तलाश में दुबई गया था। साल 2019 में राहुल वापस आ गया।

परिजनों ने बताया कि दुबई से लौटने के बाद राहुल एकदम बदल गया था। वो सबसे कटा-कटा रहने लगा। एक रात परिजनों ने देखा कि राहुल घर से निकलकर कहीं जा रहा है। परिजनों ने उसका पीछा किया तो राहुल को मस्जिद में दाखिल होते देख उनके होश उड़ गए। वह रात में मस्जिद जाने लगा था। जब परिजनों ने राहुल से इसकी वजह पूछी, तो राहुल ने बताया कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है। अब उसका नाम इस्लाम हो गया है। राहुल के परिजनों ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। तब परिजनों ने उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। अब परिजनों का कहना है कि बीते पांच महीने से उनके बेटे का कोई अता-पता नहीं है। परिजनों का आरोप है उनके बेटे को बरगला कर यूपी के एक गांव में अन्य धर्म के कुछ लोगों ने पनाह दी है। जब वो बेटे को वापस लाने के लिए गए तो आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी की। अब मामला पुलिस के पास है। बाजपुर पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand