कुंभ मेले के आयोजन से जुड़े सभी अहम कार्यों के निर्माण के लिए 15 अक्टूबर का लक्ष्य रखा गया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोमवार को मेला कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। दिसंबर के बाद होने वाले नए कार्यों को स्वीकृति नहीं दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों को हरिद्वार में नियमित कैंप करने को भी कहा गया है। यूपीसीएल के एमडी नीरज खैरवाल 12 अगस्त को हरिद्वार कुम्भ-मेला क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
सचिवालय में आयोजित बैठक में कौशिक ने बिंदुवार सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष बल दिया। कहा कि समय समय पर सभी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराई जाए। जांच के बाद उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी नियमित रूप से मुहैया कराई जाए।
15 अक्टूबर तक पूरे होंगे:
सड़क पर होने वाले अंडरग्राउण्ड केबल का कार्य, गैस पाइप लाइन, सीवरेज, पेयजल और बिजली से जुड़े सभी निर्माण् कार्य, अमृत योजना आस्थापथ का निर्माण
पीएम, गृहमंत्री, संघ प्रमुख भी होंगे शामिल !
कुंभ मेले में शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। उनके साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसके संकेत दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आस्था के लिहाज से महाकुंभ बेहद महत्वपूर्ण आयोजन है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री पूर्व में भी इस प्रकार के आयोजन में शामिल हुए हैं। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष अनुराग है। उनके आने की पूरी संभावना है। राज्य सरकार भी इसके लिए प्रयास करेगी। फिलहाल कार्यक्रमों का स्वरूप उसी हिसाब से तय किया जा रहा है।
अखाड़ा परिषद तय करेगी कुंभ का स्वरूप
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखकर कुंभ के स्वरूप को लेकर अभी ऊहापोह में है। सरकार चाहती है कि कुंभ को भव्य रूप दिया जाएगा। भव्य आयोजन की परिकल्पना के साथ तैयारी भी की जा रही हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर असमंजस भी है।
कुंभ मेले के आयोजन से जुड़े सभी अहम कार्यों के निर्माण के लिए 15 अक्टूबर का लक्ष्य रखा गया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोमवार को मेला कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। दिसंबर के बाद होने वाले नए कार्यों को स्वीकृति नहीं दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों को हरिद्वार में नियमित कैंप करने को भी कहा गया है। यूपीसीएल के एमडी नीरज खैरवाल 12 अगस्त को हरिद्वार कुम्भ-मेला क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
सचिवालय में आयोजित बैठक में कौशिक ने बिंदुवार सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष बल दिया। कहा कि समय समय पर सभी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराई जाए। जांच के बाद उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी नियमित रूप से मुहैया कराई जाए।
15 अक्टूबर तक पूरे होंगे:
सड़क पर होने वाले अंडरग्राउण्ड केबल का कार्य, गैस पाइप लाइन, सीवरेज, पेयजल और बिजली से जुड़े सभी निर्माण् कार्य, अमृत योजना आस्थापथ का निर्माण
पीएम, गृहमंत्री, संघ प्रमुख भी होंगे शामिल !
कुंभ मेले में शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। उनके साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसके संकेत दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आस्था के लिहाज से महाकुंभ बेहद महत्वपूर्ण आयोजन है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री पूर्व में भी इस प्रकार के आयोजन में शामिल हुए हैं। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष अनुराग है। उनके आने की पूरी संभावना है। राज्य सरकार भी इसके लिए प्रयास करेगी। फिलहाल कार्यक्रमों का स्वरूप उसी हिसाब से तय किया जा रहा है।
अखाड़ा परिषद तय करेगी कुंभ का स्वरूप
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखकर कुंभ के स्वरूप को लेकर अभी ऊहापोह में है। सरकार चाहती है कि कुंभ को भव्य रूप दिया जाएगा। भव्य आयोजन की परिकल्पना के साथ तैयारी भी की जा रही हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर असमंजस भी है।