साईं कुटुंब समिति शिवालिक नगर के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सामूहिक साईं स्नान का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में साईं भक्त साईं बाबा के भजनों पर झूमे। शिवालिक नगर से सांई प्रतिमाओं को लेकर साईं भक्त मध्य हरिद्वार में गोविंद घाट पर पहुंचे। सबसे पहले साईं समिति की अध्यक्ष पूनम कपिल, प्रवीण कपिल और अमित मेहता आदि के नेतृत्व में साईं भक्त गंगा घाट पर पहुंचे। पहले साईं भक्तों ने दूध से साईं बाबा और गंगा मैया का अभिषेक किया।
इस दौरान साईं बाबा से यह प्रार्थना भी की गई कि पूरे विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाएं। लॉकडाउन की बाधाओं को देखते हुए इस बार साईं स्नान सूक्ष्म रूप से ही रखा गया। इस अवसर पर राजमल्होत्रा, राम आर्य, समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, मनीष वर्मा, मनीष लखानी, रवि वर्मा, विवेक गुप्ता, विनोद कुमार, पंकज शर्मा, ओमप्रकाश, नितिन जय सिंह, मोना जयसिंह, रूपा भानु, बबली, किरण अरोड़ा, विभा शर्मा आदि मौजूद रहे।