शुक्र ग्रह 25 जून को वृष राशि में मार्गी होने जा रहा है. शुक्र की चाल बदलते ही 6 वक्री ग्रहों का योग भी खत्म हो जाएगा और कई राशि के जातकों को राहत मिलेगी. फिर शनि के बाद राहु-केतु, बुध और गुरु ही वक्री रहेंगे. शुक्र के मार्गी होते ही न सिर्फ कई लोगों की राशि में धन के योग बनेंगे, बल्कि काफी समय से परेशान चल रहे लोगों के जीवन में खुशहाली लौटेगी.

मेष- मार्गी शुक्र मेष राशि वालों को लाभ देने की स्थिति में रहेगा. घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी. शुक्र की सीधी चाल आपकी राशि में धन लाभ के योग बना रही है. भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी. पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा. करीबी रिश्तों में सुधार आएगा. लव मैरिज के भी योग बन रहे हैं.

वृष- वृष राशि वालों को मार्गी शुक्र से बहुत ज्यादा लाभ नहीं प्राप्त होगा. सफलता के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे. कुछ समय के लिए बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यक्ता है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लव लाइफ में सब कुछ ठीक रहने वाला है और भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है.

मिथुन– शुक्र की सीधी चाल मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छी नहीं है. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. पार्टनर के साथ रिश्तों में उलझन बढ़ेगी. धन में वृद्धि होगी, लेकिन अनायास खर्चे भी बढ़ेंगे. धन के मामले में विवाद भी पैदा हो सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे लोगों को बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

कर्क- शुक्र की सीधी चाल कर्क राशि वालों को कामयाबी की नई दिशा में ले जा सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का सही समय है. आय में वृद्धि हो सकती है. व्यापार में भी लाभ के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. पति-पत्नी में लंबे समय से चल रहा आपसी तनाव भी दूर हो सकता है.

सिंह- आपके रुके हुए कामों में गति आ सकती है. तय समय में काम पूरे कर पाएंगे. उधार दिया गया धन भी वापस मिल सकता है. विभिन्न स्रोतों से आमदनी आएगी. यदि आप सरकारी क्षेत्र में हैं तो आपको इस दौरान अधिक लाभ मिलने की संभावना है. सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दंपती एक सुखद जीवन का आनंद उठाएंगे.

कन्या- मार्गी शुक्र कन्या राशि वालों का मान-सम्मान बढ़ाएगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. शादीशुदा जिंदगी का आनंद उठाउंगे. लंबे समय से रुके कार्य इस वक्त पूरे हो सकते हैं. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आभूषण के रूप में उपहार मिल सकते हैं. नौकरी में भी नए विकल्प मिलेंगे.

तुला- शुक्र की चाल बदलते ही रुका हुआ धन वापस आएगा. सरकारी कार्यों में दिक्कतें कम होंगी. हालांकि किसी भी कार्य में सफलता के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. गलत शब्दों के प्रयोग से रिश्तों में खटास पड़ सकती है जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार के मामले में भी लाभ की स्थिति बन रही है. वैवाहिक जीवन में सब ठीक रहने वाला है. लव लाइफ का खुलकर आनंद ले पाएंगे.

धनु- धनु राशि के जातकों को कामायाबी हासिल करने के लिए बहुत अधिक प्रयास करने होंगे. सेहत के लिए यह समय अच्छा होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होंगे. शत्रु भी आपसे भयभीत होंगे. दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट देने से रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में भी सुधार आएगा.

मकर- लंबे समय से मुश्किलों का सामना करने वाले मकर राशि के लोगों के दिन पलट सकते हैं. धन लाभ मिलने की संभावना है. पुरानी योजनाएं लाभ देंगी. इस दौरान आपको कोई कामयाबी हासिल हो सकती है. कोई बड़ी उपलब्धि भी मिल सकती है. छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल होगा.

कुंभ- कुंभ राशि वालों के लिए साल 2020 बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है और शुक्र की चाल बदलने से भी इनके भाग्य पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं होता दिख रहा है. धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन बढ़ते खर्चों पर कंट्रोल करना मुश्किल होगा. हालांकि ऐसी परिस्थितियों का आप डटकर सामना करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा.

मीन- मार्गी शुक्र मीन राशि वालों को लाभ देगा. मित्रों से लंबे वक्त के बाद मुलाकात हो सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. परिवार में खुशियां आएंगी. परिजनों से बिगड़े संबंध सुधर जाएंगे. भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. आय के नए विकल्प सामने आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand